टिहरी, जून 8 -- कोतवाली नई टिहरी क्षेत्र में बीती देर शाम को क्यारी गांव के व्यक्ति ने कोटेश्वर चौकी में शव दिखाई देने की सूचना दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि कुंजेश्वर महादेव मंदिर के नीचे झील में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। चौकी प्रभारी कोटेश्वर मौके पर मय टीम के पहुंचे तथा शव के झील में होने के कारण मौके पर एसडीआरएफ को बुलाया कर शव को झील से बाहर निकाला गया। पुलिस की मीडिया सेल ने बताया कि शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है। शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। शव लगभग 35 से 37 वर्ष के व्यक्ति का है। व्यक्ति दोहरे बदन व गोल चेहरे का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...