टिहरी, सितम्बर 12 -- भारतीय स्कीइंग एवं पर्वतारोहण संस्थान(आईआईएसएम) गुलमर्ग जम्मू-कश्मीर ने टिहरी बांध की झील में अपना पहला वाटर स्कीइंग कोर्स शुरू किया है। पहली बार इस संस्थान ने जम्मू-कश्मीर के बाहर प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया है। इसके तहत झील में तीन अलग-अलग कोर्स होंगी। प्रत्येक कोर्स की अवधि दो सप्ताह रखी गई है। आईआईएसएम के निदेशक कर्नल आईएस थापा ने बताया कि भारतीय स्कीइंग एवं पर्वतारोहण संस्थान एक प्रमुख साहसिक प्रशिक्षण संस्थान जिसका संचालन भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय करता है। बीते 8 सितंबर से टिहरी बांध की झील में आईआईएसएम की ओर से वाटर स्कीइंग का प्रशिक्षण शुरू किया गया है। प्रत्येक कोर्स में अखिल भारतीय स्तर से प्रतिभागी शामिल हुए हैं। पहले बैच में उत्तराखंड से सर्वाधिक भागीदारी देखने को मिली है। बताया कि ये कोर्स पर्यटन मंत्रा...