टिहरी, सितम्बर 1 -- हिन्दुस्तान हिमालय बचाओ अभियान के तहत सोमवार को जिला मुख्यालय नई टिहरी के विभिन्न संस्थानों व आम लोगों सहित एक हजार से अधिक ने हिमालय प्रतिज्ञा ली। सोमवार को जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डायट) नई टिहरी डीएलएड प्रशिक्षुओं और स्टाफ समेत 100 से अधिक लोगों को डायट प्राचार्य हेमलता भट्ट ने हिमालय प्रतिज्ञा दिलाई। इस मौके पर डॉ. वीर सिंह रावत, दीपक रतूड़ी, डॉ. सुमन नेगी, राजेंद्र बडोनी, डॉ. मनबीर नेगी, विनोद पेटवाल, सीमा शर्मा, निर्मला आदि ने कहा कि हिमालय का संरक्षण बहुत जरूरी है। लगातार परिवर्तित हो रही जलवायु के कारण हिमालय प्रभावित हो रहा है। जिसका नुकसान देश-दुनिया को उठाना पड़ेगा। हवा-पानी के लिए लोगों को जुझना पड़ेगा। हिन्दुस्तान समाचार पत्र की पहल को जरूरी बताते हुए कहा कि सभी लोग हिमालय के प्रति संवेदनशील बने। प...