टिहरी, दिसम्बर 5 -- घनसाली तहसील स्थित बछणगांव का एक युवक 19 नवंबर से मेरठ से लापता है। युवक मेरठ में एक होटल में काम करता था। बछणगांव निवासी शिवप्रसाद सेमवाल ने बताया कि उसका छोटा भाई विपिन सेमवाल (22) मेरठ के एक होटल में काम करता था। लेकिन 19 नवम्बर से वह लापता है। 18 नवंबर को ड्यूटी से आने के बाद थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र जनपद मेरठ के एक मेडिकल स्टोर से उसके भाई ने दवाई ली थी। लेकिन उसके बाद से इसका कोई पता नहीं चल पा रहा है। परिजनों ने फोन ट्राई किया तो वह भी स्विच ऑफ आ रहा था। परिजनों ने मेरठ के कांकरखेडा में विपिन की गुमशुदगी दर्ज की है। परिजनों ने उत्तराखंड सरकार से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से अपील की है कि विपिन को ढूंढने में उनकी मदद की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...