मुरादाबाद, अक्टूबर 14 -- तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के टिमिट में भव्य 'दीपावली उद्यमी महोत्सव 2.0 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीन प्रो. विपिन जैन ने फीता काटकर किया। 'दीपावली उद्यमी महोत्सव 2.0 का आयोजन मंगलवार को पूरे उल्लास और हर्ष के साथ किया गया। प्रो. विपिन जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और व्यवसायिक सोच को विकसित करते हैं। टिमिट के छात्र आज के युग में भविष्य के सफल उद्यमी बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इस महोत्सव में वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों ने अपने नवाचार और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। परिसर में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए जिनमें खाने-पीने की वस्तुएं, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, हस्तनिर्मित कलाकृतियां, खेल-कूद से जुड़ी गत...