लातेहार, जून 23 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। दुरूप पंचायत के लुरगुमी ग्राम के टोली टिमकीटांड की सड़क बरसात में काफी जर्जर हो गया है। कोई भी तीन पहिया,चार पहिया वाहन गांव में घुस नहीं पा रहा है। ऑटो वाहन से स्कूल आने जाने वाले छात्रों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। खेती करने के लिए ट्रैक्टर भी खेत तक नहीं पहुंच पा रही है। वहीं गांव में कोई गंभीर रूप से बीमार हो जाने पर कधें पर ढोकर मेन रोड तक लाकर वाहन द्वारा इलाज के लिए अस्पताल लाया जाता है। इस संबंध में पंचायत की मुखिया उषा खलखो ने ग्रामीणों बताया कि रोड पास हो चुका है। बताया कि संवेदक द्वारा जनवरी माह से काम शुरू होने की बात कहीं गई थी। लेकिन पांच माह बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण नहीं हो सका। ग्रामीण टापू जैसी हालत में रहने को मजबूर है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द...