हरिद्वार, दिसम्बर 4 -- हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र की टिबड़ी कॉलोनी से लापता हुई महिला का सुराग नहीं मिलने पर पुलिस ने उसकी गुमशुदगी को अपहरण में दर्ज कर जांच तेज कर दी है। करीब डेढ़ महीने बीतने के बाद भी महिला का अता-पता न लग पाने से परिवार की चिंता और बढ़ गई है। परिजनों ने बताया कि भैयादूज पर प्राची अपने पति के साथ मायके आई हुई थी। 24 अक्तूबर की सुबह वह अचानक घर से गायब हो गई। बताया गया कि उसके लापता होने की जानकारी मिलते ही परिवार ने पहले ससुराल पक्ष को सूचना दी और आसपास के इलाकों में तलाश शुरू कर दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। 29 अक्तूबर को पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी, मगर जांच में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा। कोतवाल शांति कुमार गंगवार ने बताया कि परिस्थितियों को देखते हुए अब गुमशुदगी को अपहरण की धाराओं में बदल दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्त...