हाथरस, मई 31 -- हाथरस। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान की मिसाइल से बचकर भागते हुए दिखाने एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राफेल पर नींबू रखते हुए व उसी राफेल को पाकिस्तान में द्वारा नष्ट करने की वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के आरोपी की जमानत न्यायालय ने खारिज कर दी। आरोपी थाना सासनी के गांव नगला भीका सादलपुर का रहने वाला है। अभियोजन पक्ष के अनुसार थाना सासनी में मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोप है कि कि गांव नगला भीका (सांदलपुर) थाना सासनी के रहने वाले अशरफ खाँ उर्फ निसरत पुत्र श्री शौदन खाँ मो से अपनी फेसबुक आईडी में अशरफ कॉ जिस पर उसमे खुद को अलीगढ़ मुस्िलम यूनवसर्टी लिख रखा है से फेसबुक पर की गयी देश विरोधी विडियो अपलोड की है जिसमें भारत पाकिस्तान के मध्य चल रहे युद्ध के संबंध में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विडियो एडिट कर...