संभल, फरवरी 15 -- शाही जामा मस्जिद पर शुक्रवार को पुलिस ने हिंसा में शामिल आरोपियों के पोस्टर मस्जिद की दीवार पर चस्पा किए। शाम के समय रास्ते से गुजर रहा एक व्यक्ति पोस्टर लगाने को लेकर टिप्पणी कर रहा था। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आई। कोतवाल अनुज तोमर ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...