हल्द्वानी, सितम्बर 9 -- हल्द्वानी। वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक टिन शेड में आग लग गई। दमकल की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। अग्निशमन अधिकारी मिंदर पाल सिंह ने बताया कि एक मिनार मस्जिद के पीछे शमीन अहमद के टिन शेड में मंगलवार को आग लगने की सूचना मिली। तत्काल टीम को पानी के टैंकरों के साथ मौके पर भेजा गया। 15 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया गया। आग से टिन शेड के भीतर बेड, बक्शा व अन्य घरेलू उपयोग का सामान जलकर राख हो गया। हजारों का नुकसान बताया जा रहा है। दमकल की टीम में प्रकाश चंद्र, कश्मीर सिंह, सूरज बिष्ट व त्रिलोक सिंह रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...