कोटद्वार, मई 29 -- नगर निगम के अंतर्गत शिवपुर निवासी सेनि. प्रशासनिक अधिकारी जी एस गुसांई ने वन विभाग से घराट मंदिर के सामने स्थित पार्क में बने टिन शेड की मरम्मत की मांग की है। कहा कि टिन शेड की हालत जर्जर है, ऐसे में इसकी मरम्मत की जानी चाहिए। इस संबध में गुरूवार को प्रभागीय वनाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि टिन शेड के नीचे वरिष्ठ जन योगाभ्यास व विश्राम करते हैं। इस समय यह जर्जर स्थिति में पहुंच गया है। कहा कि इससे पूर्व भी वे शेड की मरम्मत को लेकर ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ज्ञापन में उन्होंने जन हित को देखते हुए शेड की मरम्मत करवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...