बस्ती, मार्च 23 -- बस्ती, निज संवाददाता। कलवारी थानाक्षेत्र के लोनहा गांव में एक युवक का संदिग्ध परिस्थिति में लटकता शव मिला। रविवार सुबह यह शव टिनशेड के पाइप से लटक रहा था। शव को लटकता देख परिजन उसे उतारे और अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर जांच बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अजय (30) निवासी लोनहा के रूप में हुई। वह रंगाई-पोताई का काम करता था। सूचना पर पहुंची कलवारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...