बरेली, अगस्त 1 -- भमोरा। सीएचसी प्रभारी डाक्टर विवेक कुमार के नेतृत्व में पांच वर्ष से 16 वर्ष के सभी छात्र छात्राओं को गंभीर रोग गलाघोंटू और टिटनेस से बचाने के लिए टीककरण अभियान में शुक्रवार को 30 टीमों ने टीकाकरण किया। पिछले अभियान में 30 स्कूल छूट गए थे ऐसे स्कूलों में टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। इसके लिए टीमें गठित कर दी गई थी। टीमों की सुपरवीजन के लिए सीनियर एएनएम दीपा रतूडी, फरजाना परवीन की देख रेख मे सगुफ्ता अस्लम, अंजू वर्मा आदि ने टीकाकरण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...