मेरठ, जनवरी 10 -- बहसूमा। टिकोला शुगर मिल के अधिशासी अध्यक्ष हिमांशु कुमार मंगलम ने बताया कि शुगर मिल ने सत्र 2025-26 का 1 दिसंबर से 6 दिसंबर तक खरीदे गए गन्ने का संपूर्ण भुगतान 14.72 करोड़ (14 करोड़ 72 लाख) रुपये चीनी मिल के माध्यम से सीधा किसानों के खातों में भेज दिया है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि समस्त उपलब्ध गन्ना साफ-सुथरा, ताजा, जड़ पत्ती, मिट्टी एवं हरा अगोला रहित गन्ने की चीनी मिल को आपूर्ति करें। पर्चियों से अधिक गन्ना उपलब्ध होने पर चीनी मिल अथवा गन्ना विकास परिषद से संपर्क करके अतिरिक्त सट्टा आवश्यकता अनुसार करा लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...