गया, मई 29 -- राज इंटर कॉलेज के खेल मैदान में शनिवार को वार्षिक रोजगार मेला 2025-26 का आयोजन किया जा रहा है। अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गया की ओर से आयोजित जिला स्तरीय रोजगार मेला में बिहार के स्थानीय तथा बाहरी नियोक्ताओं की ओर से विभिन्न क्षेत्र में रोजगार के अवसर युवाओं को प्रदान किये जाएंगे। विभागीय स्टॉल्स के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों को प्रदान की जाएगी। इस रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों जैसे मैन्यूफैक्चरिंग, रिटेल, हेल्थ, ऑटोमोबाइल, बैंकिंग-फाइनेंस, लॉजिस्टिक, इंश्योरेंस इत्यादि की कंपनियां भाग ले रही है। इस रोजगार मेले में निम्नतम आठवीं / दसवीं / 12वीं / आईटीआई / डिप्लोमा / ग्रेजुएट / तकनीकी अथवा गैर तकनीकी योग्यता रखने वाले युवक एवं युवतियों रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...