गया, मई 2 -- टिकारी। प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को मजदूर दिवस के अवसर पर श्रमिक सम्मान समारोह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जितेंद्र राम, शैलेश दास, इंद्रदेव दास सहित दर्जनों मजदूरों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी लोगों ने सरकार से 60 वर्ष से अधिक उम्र के मजदूरों के लिए पेंशन की मांग की है। जिला परिषद के पूर्व सदस्य सह प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण के नेतृत्व एवं प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष नाथुन पासवान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में लोहिया फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो मुंद्रिका प्रसाद नायक, बृजमोहन शर्मा, बाल्मीकि प्रसाद, राम लखन भगत, मोहन पासवान, जगत राम सहित सभी वक्ताओं ने देश के विकास में मजदूरों के योगदान को याद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...