गया, नवम्बर 4 -- बिहार विधानसभा में भाग लेने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान रोजाना विभिन्न पंचायतों में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को सिमुआरा पंचायत की गुलरियाचक गांव में अभियान चलाया गया। जीविका और आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। अभियान में 150 महिलाओं ने भाग लिया। 11 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा आम निर्वाचन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए सभी को शपथ दिलाई गई। रंगोली बनाकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया। स्वीप के तहत लगातार टिकारी प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है। जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक उत्तम कुमार ने बताया कि मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में लोग मतदान के प्रति काफी जागरुक हुए...