गया, मई 17 -- अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) की ओर से रविवार को डाकबंगला परिसर में महिला अदालत का आयोजन किया गया है। टिकारी विधानसभा के महिला अदालत की सफलता के लिए डिहुरा, सिमुआरा, केर के अलावा नगर परिषद के बहेलिया बिगहा, जलालपुर, चिरैली व अन्य मोहल्लों में महिलाओं के साथ बैठक की गई। महिला अदालत की तैयारी में ऐपवा की जिला सचिव रीता वर्णवाल, माले नेता रवि कुमार, सुरेंद्र यादव, रोहन यादव, विनती देवी, रसोईया संघ की नेत्री पिंकी देवी आदि लोग लगे हैं। विभिन्न मुद्दों को लेकर महिला अदालत लगायी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...