गया, जून 1 -- भारतीय जनता पार्टी टिकारी के कार्यकर्ताओं ने टिकारी के नव पदस्थापित एसडीएम प्रवीण कुंदन से मुलाकात की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सम्मानित किया। टिकारी की कुशल प्रशासनिक नेतृत्व के बदौलत टिकारी की स्थिति में और सुधार होने की आशा जतायी। शिष्टमंडल दल में सिंधु जैन, माया सिंह, शशि प्रियदर्शी, कुंदन कुमार, शिवबल्लभ मिश्र, राजकुमार पासवान आदि मौजूद रहे। मालूम हो कि कुंदन प्रवीण ने टिकारी के 17वें एसडीएम के रूप में कुछ दिन पहले कार्यभार संभाला है। युवा अधिकारी के सामने आगामी विधानसभा चुनाव के सफल संचालन समेत कई और चुनौतियां होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...