गया, जनवरी 25 -- टिकारी और कोंच प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर पहली बार अनोखी पहल सीटी बजाओ, स्कूल में उपस्थिति बढ़ाओ अभियान व टन टन टन घंटी बजी (रिंगटोन) स्कूल चलो अभियान की शुरुआत गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालय में की जा रही है। इस अभियान के तहत स्कूल के पोषक क्षेत्र में जितने भी गांव और टोले हैं, उस टोले के पांच बच्चे को वहां का लीडर बनाकर उसे इस अभियान से जोड़ा जा रहा है। लीडर स्कूल जाने के समय अपने गांव के बच्चों को सीटी बजाकर स्कूल चलने को कहेंगे। अभियान के तहत बच्चे 8.45 तक घर में तैयार होकर रहेंगे और लीडर के सीटी बजाते ही सभी बच्चे अपने-अपने घर से निकलकर उनके साथ स्कूल के लिए निकल पड़ेंगे। बीईओ डॉ. अभय कुमार रमण ने बताया कि सीटी बजाने के पीछे यह उद्देश्य है कि कई बच्च...