गया, अक्टूबर 9 -- बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर विभिन्न कोषांग का गठन किया गया है। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम प्रवीण कुंदन के आदेश से कोषांग का गठन कर नोडल पदाधिकारी व सहायक कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है। निर्वाचन को पारदर्शी व स्वच्छ आयोजन को लेकर कुल अठारह कोषांग का गठन किया गया है। इनमें नामांकन प्रपत्र कोषांग, नाम निर्देशन कोषांग, एकल खिड़की कोषांग, कार्मिक सामग्री कोषांग, ईवीएम वीवीपैट कोषांग, वाहन कोषांग, आदर्श आचार सहिंता विधि व्यवस्था कोषांग, स्वीप कोषांग, पोस्टल बैलेट कोषांग, सीपीएमपी कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, आईटी कोषांग, निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग, कम्युनिकेशन प्लान सह शिकायत कोषांग, मीडिया प्रमाणन कोषांग, निर्वाचन कोषांग, अनुमण्डलीय नियंत्रण कोषांग व पीडब्ल्यूडी कोषांग का गठन किया गया है। गठित कोषांग में अनुमण्डल के सभी ...