गया, अप्रैल 22 -- नगर परिषद कार्यालय में मंगलवार को बोर्ड की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बोर्ड के सदस्यों ने सर्व सम्मति से 4 करोड़ 55 लाख 13 हजार 575 रुपये के लाभ का बजट वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पारित किया गया। बजट में कुल अनुमानित आय एक अरब से अधिक दर्शाया गया है। नगर परिषद को इस वित्तिय वर्ष अनुमानित आय 67 करोड़ 60 लाख 88 हजार 255 रुपया और प्रारंभिक शेष अनुमानित राशि 34 करोड़ 26 लाख 65 हजार 56 रुपया है। वहीं व्यय के रूप में 97 करोड़ 32 लाख 39 हजार 737 रुपये खर्च करने का अनुमान लगाया गया है। नप को सबसे अधिक केंद्र व राज्य सरकार से 57.52 करोड़ रुपये विभिन्न विकास योजना व मद में मिलने की उम्मीद है। वहीं आंतरिक स्त्रोत से प्राप्त आय की बात करें तो निबंधन विभाग से 2.82 करोड़, सम्पति कर से 2.12 करोड़, सैरात से 84.1 लाख, व्यावसायिक कर से 64.97 ...