गया, अगस्त 10 -- विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन टिकारी प्रखण्ड के आठ गांवों में किया जाएगा। 12 अगस्त को सिमुआरा हाई स्कूल, कमालपुर हाई स्कूल, मीरा बिगहा मध्य विद्यालय, चितौखर मध्य विद्यालय, राज इंटर स्कूल टिकारी, सर्वोदय हाई स्कूल मखदुमपुर, बाला बिगहा मध्य विद्यालय और लाव उच्च विद्यालय में कैंप लगेगा। जेईई हिमांशु कुमार ने बताया कि प्रतिमाह 125 यूनिट फ्री बिजली की जानकारी को लेकर कैंप लगाया जा रहा है। कैंप में क्षेत्रीय विधायक अनिल कुमार भी शामिल होंगे। इस संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य है कि उपभोक्ता इस योजना के विभिन्न पहलुओं को बेहतर ढंग से समझ सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...