गया, अगस्त 29 -- राजस्व महा अभियान के तहत टिकारी अंचल के सभी मौजा में 41.2 % जमाबंदी पंजी का वितरण कर दिया गया। अंचल क्षेत्र के 14 जगहों पर निर्धारित तिथि को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों से जमीन के सुधार को लेकर आवेदन प्राप्त किये गये। शुक्रवार को मऊ हल्का में दूसरा शिविर व दिघौरा हल्का में पहला शिविर का आयोजन किया गया। प्रत्येक हल्का यानी पंचायत में अंचल प्रशासन द्वारा दो-दो शिविर का आयोजन किया जाना है। अब तक क्षेत्र के मुसी, नेपा व मउ में दोनो शिविर, शिवनगर, मखदुमपुर, जलालपुर, महमन्ना, चैता, भोरी, आमाकुआं व दिघौरा में एक-एक शिविर का आयोजन किया जा चुका है। महा अभियान के तहत लोगों का डिजिटाइज्ड जमाबंदी में त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण, छूटी हुई जमाबंदी का ऑनलाइन किया जाएगा। टिकारी अंचल में 64,434 जमाबंद...