गया, जुलाई 23 -- मोरहर नदी में बने पंचदेवता पुल के पास से अवैध रूप से दो पहिया वाहन से बालू का खनन करते आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। खनन विभाग की ओर से मामले में टिकारी थाने में बालू की अवैध करने वाले के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। गिरफ्तार लोगों की पहचान शेरपुरा पंचदेवता के तेतर बिंद, शैलेश बिंद, छोटू बिंद, रणजीत कुमार, सुजय कुमार, महेंद्र बिंद व दीपू कुमार, बेलागंज थाना क्षेत्र के रिसौद ग्राम के उदय कुमार के रूप में हुई। खान निरीक्षक प्रखर प्रज्ञा की ओर से दर्ज करायी गई प्राथमिकी में कहा है कि टिकारी थानाध्यक्ष ने गैर व्यवसायिक वाहनों से बालू के खनन की सूचना दी गई थी। सूचन के बाद खनन विभाग की टीम टिकारी पहुंची और टिकारी थाना की पुलिस की सहायता से पंचदेवता पुल के पास छापेमारी की। नदी से बालू का खनन कर रहे आठ लोगों को दो पहिय...