गया, जून 21 -- गुप्त सूचना के आधार पर टिकारी पुलिस ने खेत में छुपा कर रखा अवैध हथियार बरामद किया। शुक्रवार को पुलिस नारायण बिगहा गांव के एक खेत में हथियार छुपाकर रखे जाने की सूचना मिली थी। सूचना का सत्यापन कर पुलिस खेत से एक रायफल, दो खोखा और चार जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने हथियार को जब्त कर लिया गया। पुलिस ने आस पास के अन्य जगह पर भी तलाशी ली। ग्रामीणों से पूछताछ भी की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस की ओर से हथियार बरामदगी के मामले में टिकारी थाना कांड संख्या 286/25 दर्ज किया गया है। टिकारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि हथियार रखने वाले अपराधी की जानकारी जुटाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...