सीतामढ़ी, अक्टूबर 6 -- सीतामढ़ी,। भाजपा के प्रदेश सह चुनाव प्रभारी व यूपी के उपमुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर रामजतन कुशवाहा ने टिकट बंटवारे में युवाओं को तरजीह देने की मांग की है। रामजतन कुशवाहा ने बताया कि प्रभारी से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान कम से कम 20 सीट पर युवाओं को टिकट देने की अपील किया। युवा आयोग में भी युवाओं को सदस्य बनाने की मांग की। कहा कि छात्रवृति में बढ़ोतरी, महिलाओं को रोजगार के लिए राशि देने, प्रवासी मजदूर को आने के लिए मदद आदि विकास कार्य किए गए है। जिससे एनडीए 225 का नारा सही साबित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...