वाराणसी, जून 19 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कैंट स्टेशन पर एटीवीएम (ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन) से डुप्लीकेट टिकट निकालने के मामले में बुधवार को जांच शुरू हो गई है। मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक (सीबीएस) जेपी मिश्रा ने जीआरपी को तहरीर दी है। केस दर्ज कर जीआरपी ने शिवपुर के बृजेश श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया। सहायक वाणिज्य प्रबंधक (उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल) के नेतृत्व वाली जांच टीम ने प्रयागराज छिवकी से जाली टिकट मंगाए हैं। प्रथम दृष्टया टिकटों की जालसाजी का मामला सामने आया है। उधर, सूत्रों के मुताबिक रेलवे विजिलेंस ने भी गोपनीय जांच शुरू कर दी है। दरअसल, बदलापुर (जौनपुर) के एक परिवार को छह जाली टिकट बेचे गए थे। वाराणसी-मुम्बई महानगरी एक्सप्रेस में जांच के दौरान टीटीई ने एक ही सीरीज के टिकट देखकर गहनता से जांच की तो मामला खुला। इसपर उन्हें ह...