गोपालगंज, जनवरी 24 -- थावे। पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-छपरा रेलखंड पर शनिवार को सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देश तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थावे जंक्शन सहित ट्रेनों में विशेष टिकट जांच की गई। इस दौरान सवारी गाड़ी संख्या 55110 छपरा कचहरी-थावे, 55109 थावे-छपरा कचहरी एवं 55116 कप्तानगंज-थावे सहित अन्य सवारी गाड़ियों में जांच की गई। जांच के क्रम में बिना टिकट यात्रा कर रहे 82 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे कुल 22,105 रुपये जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया। बूथों पर 'मन की बात' का सामूहिक श्रवण करें भाजपा नेता गोपालगंज। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ...