पटना, दिसम्बर 17 -- फर्जी टिकट के खिलाफ दानापुर जंक्शन पर बुधवार को व्यापक जांच अभियान चलाया गया। वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अभिनल सिद्धार्थ ने बताया कि ट्रेन संख्या 12792, 22947, 12391, 12331, 20802, 03245, 12296 एवं 20934 के सामान्य श्रेणी के डिब्बों में हुई जांच के दौरान 1365 बिना टिकट या अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों से जुर्माने के तौर पर पांच लाख 73 हजार तीन सौ रुपये वसूले गए। इस अवसर पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक (दानापुर) पंकज नयन एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक (हाजीपुर) अविनाश कुमार सिंह मौजूद रहे। पेंशनर दिवस मनाया गया पटना। न्यू रेलवे कॉलोनी में पेंशनर दिवस के अवसर बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पेंशनर एसोसिएशन के मंडल मंत्री अनिल कुमार सिन्हा एवं महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव कहा कि पूर्व मध्य रेल के केन्द्री...