साहिबगंज, जनवरी 22 -- साहिबगंज। साहिबगंज-भागलपुर रेलखंड पर चले विशेष टिकट जांच अभियान के दौरान करीब सौ बेटिकट यात्री व बगैर बुक कराये गये माल के साथ यात्रा करने वालों को जुर्माना किया गया। यह अभियान मालदा के सीनियर डीसीएम कार्तिक सिंह के निर्देश पर चलाया गया। अभियान में साहिबगंज के सीएमआई विकास कुमार व सीआइटी एलएच कुमार के नेतृत्व में चला कर साहिबगंज से भागलपुर के बीच कई ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर टिकट जांच किया गया। बेटिकट यात्रियों आदि से इस दौरान करीब 56800 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया। अभियान में साहिबगंज के टिकट जांच कर्मी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...