गिरडीह, मार्च 23 -- सरिया, प्रतिनिधि। धनबाद मंडल के धनबाद व कोडरमा स्टेशन के बीच शुक्रवार को दिन भर मजिस्ट्रेट चेकिंग हुई। इस दौरान इन दोनों स्टेशन के मध्य कोडरमा, परसाबाद, हजारीबाग़ रोड, पारसनाथ, गोमो में विभिन्न ट्रेनों एवं स्टेशनों पर टिकट चेकिंग की गई। इसके अलावा चेकिंग चन्द्रपुरा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशन में की गई। इस अभियान में कुल 1526 यात्रियों को पकड़ा गया। बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे शामिल थे। इस दौरान उनसे 07 लाख 95 हज़ार 415 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई व कड़ी हिदायत दी गई। इस अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाना है ताकि वे टिकट लेकर यात्रा करें एवं उचित टिकट लेकर यात्र...