प्रयागराज, अगस्त 25 -- प्रयागराज-मिर्जापुर खंड में सोमवार को मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक दिवाकर शुक्ला के नेतृत्व में 10 ट्रेनों में टिकट चेकिंग की गई। प्रयागराज जंक्शन, मिर्जापुर व प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशनों पर कुल 109 यात्री पकड़े गए। इनसे 77450 रुपये जुर्माना वसूला गया। बिना टिकट यात्रा करने वाले 52 यात्रियों से 50100 रुपये, अनियमित यात्रा में 54 यात्रियों से 25950 रुपये और गंदगी फैलाने के आरोप में तीन यात्रियों से 400 रुपये जुर्माना वसूला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...