पटना, अक्टूबर 11 -- पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा विधानसभा से चकिया नगर परिषद के सभापति व राजद के भावी प्रत्याशी पवन कुमार ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राबड़ी आवास के बाहर प्रदर्शन करते हुए टिकट देने की मांग की। उन्होंने कहा कि समर्थकों के साथ हम राजद से टिकट लेने आए हुए हैं। उन्होंने कहा कि सीपीएम के खाते से निकालकर यह सीट राजद को दिया जाए। इस दौरान मुखिया चकबारा सुरेंद्र यादव, कुवरपुर पंचायत मुखिया शशि भूषण सिंह, मुखिया शैलेश कुशवाहा, पंचायत समिति सदस्य ओम प्रकाश सिंह, कृष्णनंदन सहनी, सुनील सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...