दरभंगा, नवम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर,। साधारण श्रेणी के टिकट के साथ टेम्परिंग करने वाला गिरोह एक बार पुन: सक्रिय हो गया है। साधारण श्रेणी के तीन टिकट दरभंगा यूटीएस काउंटर पर उन्हें कैंसिल कराने आये एक व्यक्ति से मिला। बुकिंग क्लर्क ने टिकट गलत होने का हवाला देकर कैंसिल करने से मना कर दिया। इसके बाद टिकट कैंसिल करने पहुंचे व्यक्ति भी मौके से निकल गया। हालांकि रेलवे ने इसे गंभीरता से लिया और इसकी जांच गोपनीय तरीके से शुरू कर दी। गुरुवार को जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामाने आया। जांच में जानकारी मिली कि जो टिकट दरभंगा स्टेशन के यूटीएस कांउटर से बरामद हुआ वह टिकट 18 नवंबर को सोनपुर मंडल के तुर्की स्टेशन से दोपहर में कटा हुआ है। एक सीरीज के तीन टिकट तुर्की से हाजीपुर के लिए काटे गये हैं। इसके अलावा वाणिज्य विभाग ने तुर्की के बैलेंस शीट की भी जांच क...