बेगुसराय, मार्च 8 -- बरौनी। चालू मार्च माह में द्रुतगामी ट्रेनों में वेटिंग चल रहा है या रिजर्वेशन कराते समय 'नो रूम' का मैसेज आ रहा है। ऐसे में जरूरतमंद लोग दलालों या एजेंटों को भारी कमीशन देने को विवश हो रहे हैं ताकि, वह किसी तरह से उनके लिए तत्काल सुविधा के तहत या किसी अन्य तरीके से रिजर्वेशन टिकट का इंतजाम कर सके। रेलवे के बड़े-बड़े दावों के बावजूद आज भी रिजर्वेशन काउंटरों से लोग निराश होकर ही वापस लौटते हैं जबकि वे लाइन में अहले-सुबह ही लग गए होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...