बेगुसराय, मई 19 -- बेगूसराय। टिकट आरक्षण कार्यालय बेगूसराय का पिछले तीन दिनों से एक ही काउंटर खुल रहा है। दो काउंटर वाली इस टिकट आरक्षण कार्यालय में दोनो शिफ्ट में मात्र एक-एक ही काउंटर खुल रहा है। इस कारण यात्रियों को टिकट लेने में घंटो लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है। इससे अलग तत्काल टिकट लेने वाले यात्रियों का सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। लाइन में लगे दर्जनों यात्रियों में मात्र दो ही यात्रियों को कनर्फम टिकट मिल पा रहा है। स्थानीय रेल अधिकारी ने बताया कि पीआरएस के कई कर्मियों का तबादला हो जाने से यह परेशानी शुरु हुई है। नए कर्मी अभी तक योगदान नहीं दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...