छपरा, अक्टूबर 3 -- छपरा, एक संवाददाता। दशहरा के मौके पर शहर से सटे प्रभुनाथ नगर टाड़ी पर आयोजित देवी जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन युवा समाजसेवी लक्ष्य राज ने फीता काटकर गुरुवार को किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से अपने संस्कृति को जीवंत रखा जा सकता है। हालांकि उद्घाटन के बाद देवी जागरण कार्यक्रम में पहुंचे महिला और पुरुष दर्शकों ने खूब आनंद उठाया। उन्होंने कहा कि मैं अपनी बड़ी मां पूर्व मेयर दिवंगत प्रिया देवी के सामाजिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए अपनी पूरी उम्र को समर्पित कर दिया हूं। समाजसेवी मिन्टू सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से अपने इतिहास को निरंतर याद करने का मौका मिलता है। दरियापुर में कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व झांकी की हुई प्रस्तुति दरियापुर, एसं। प्रखंड के बेला,डेरनी लोहछा,खानपुर,दरियापुर,पिरारी, जितवार...