गाज़ियाबाद, दिसम्बर 12 -- मुरादनगर। नगर की ब्रजविहार कॉलोनी निवासी एक महिला से टास्क पूरा करने की बात कहकर एक लाख आठ हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर की ब्रजविहार कॉलोनी निवासी सोनम ने बताया कि टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने के लिए कहा गया। इसके बाद उनसे विभिन्न खातों में एक लाख आठ हजार रुपये ट्रांसफर कराए गए। टास्क पूरा करने के बाद जब उनके बताए मोबाइल नंबर पर फोन किया तो वह स्विच ऑफ आया। इसके बाद महिला को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...