धनबाद, जून 6 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। विश्व पर्यावरण दिवस पर सेल के टासरा परियोजना में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी केटीएमपीएलद्वारा पौंधारोपण किया गया। इस मौके पर सरिसाकुडी, आसनबनी ओर रोहड़ाबांध बस्ती स्थित मध्य विद्यालय में बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि टासरा प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक शिवराम बनर्जी ओर अन्य अधिकारियों ने टासरा प्रोजेक्ट के विस्थापितों के लिए आसनबनी सरिसाकुडी ओर सरिसाकुडी में बन रहे आवासीय कालोनी में सैकड़ों पौध लगाया। इस अवसर पर अधिकारियों ओर स्कूली बच्चों ने पौधे लगाने ओर संरक्षण करने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...