धनबाद, मई 4 -- धनबाद, विशेष संवाददाता सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की महत्वकांक्षी योजना टासरा ओपन कास्ट कोल प्रोजेक्ट के काम में जल्द ही तेजी आएगी। कारण यह है कि इस प्रोजेक्ट से लिए 17.78 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है। जमीन अधिग्रहण की तमाम कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, झारखंड सरकार ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना जारी करने के पहले अधिकारियों ने जमीन मालिकों (रैयतों) के दावे तथा आपत्तियों को निबटारा भी कर दिया है। इसके लिए संबंधित क्षेत्र में कैंप लगाकर लोगों की राय ली गई है। रोहड़ाबांध में है जमीन टासरा कोल प्रोजेक्ट से लिए अधिग्रहण की गई जमीन झरिया अंचल के रोहड़ाबांध मौजा में हैं। इस मौजा के 167 रैयतों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है। इसके लिए पूर्व में ही प्रक्रिया शुरू की गई है। टा...