फिरोजाबाद, जुलाई 14 -- खैरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव हमीरपुर स्थित टावर को चोरों ने निशाना बना लिया। बैटरी सहित टावर से नेटवर्क को जोड़ने वाले लाखों रुपये के उपकरण चोरी कर भाग गए। जब टावर के नेटवर्क नहीं आए तो कर्मचारियों को जानकारी हो सकी। उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो बैटरी सहित अन्य उपकरण भी गायब थे। चोर जनरेटर की टंकी से 70 लीटर डीजल चोरी कर ले गए। कंपनी के टेक्नीशियन दिनेश कुमार ने रविवार को थाने में तहरीर दी है। उन्होंने पूर्व टेक्नीशियन अशोक कुमार एवं सहायक टेक्नीशियन सतेंद्र पर चोरी करने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि इंडस टावर लिमिटेड की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...