कोटद्वार, फरवरी 2 -- कोतवाली पुलिस ने सिडकुल क्षेत्र कलालघाटी स्थित जियो टावर से बैट्री चुराने वाले शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 जनवरी को वादी कलालघाटी के जियो टॉवर संचालक शक्ति चौहान ने कोतवाली कोटद्वार पर सिडकुल क्षेत्र कलालघाटी में स्थित जिओ टॉवर से अज्ञात द्वारा 3 बैटरियां चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए तफ्तीश आरंभ कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए अभियोग में संलिप्त अभियुक्त सौरभ कुमार,पुत्...