प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 6 -- बाघराय थाना क्षेत्र के कोर्रही गांव निवासी संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि वह भिटारा स्थित एक निजी कंपनी के मोबाइल टावर में कंपनी की ओर से देखरेख के लिए नियुक्त किया गया है। चार जनवरी की रात करीब 11 से 12 बजे के बीच टावर के गेट का लॉक तोड़कर चोर भीतर घुसे। चोर बैटरी बैकअप का पावर केबल सात मीटर, गेट का ताला तोड़कर दस मीटर केबल, भीतर रखी दो बैटरी भी चोर खोल ले गए। पुलिस ने पीड़ित संतोष कुमार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...