सोनभद्र, फरवरी 15 -- करमा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के मगरदहा गांव में टावर से गिरकर घायल युवक की शनिवार की देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। वह गुरुवार को टावर पर से गिर गया था। करमा थाना क्षेत्र के मगरदहा गांव निवासी 24 वर्षीय केशरी बिंद पुत्र मोतीलाल बिंद गुरुवार को किसी बात से नाराज होकर टावर पर चढ़ गया। परिजनों ने उसे उतारने के लिए काफी मनाया लेकिन वह नहीं उतरा। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर वाराणसी ट्रामा सेंटर ले गए। वाराणसी ट्रामा सेंटर में शुक्रवार की देर शाम उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर घर आए और मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। करमा थाने के उपनिरीक्षक श्रीर...