भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर। जोगसर थाना की पुलिस ने शहरी क्षेत्र में लगे मोबाइल टावर से कॉपर तार चोरी करने के आरोपी लोदीपुर गांव निवासी मो. अताउल्लाह आलम को गिरफ्तार किया। उसके ऊपर अलग-अलग थानों में चोरी के पांच और एक आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज है। जोगसर थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह एक मोबाइल टावर कंपनी के लोगों ने उसे पकड़ कर सुपुर्द किया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में उसने बताया कि वह शहरी क्षेत्र के मोबाइल टावर में लगे कॉपर की तार चोरी करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...