बोकारो, अक्टूबर 4 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बीती रात बालीडीह ओपी थाना पुलिस ने मानगो पंचायत में हाई बोल्टेज तार के ऊंचे खंभे से लटकता अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव बरामद किया है। शव को बीजीएच के मर्चरी में रखा गया है। थाना प्रभारी आनंद आजाद ने बताया शव को देखने से पंजाबी सरदार के जैसा दिखता है। उसके माथे पर पगड़ी,बढ़ी दाढ़ी और मूंछे,दाएं हाथ में स्टील का कड़ा पहना हुआ है। वह कौन है पता नहीं चल रहा है। उसके कपड़े के पॉकेट से कुछ नहीं मिला। आस पास के लोग भी खुद आश्चर्य चकित हैं। शव जहां से मिला उसके आगे दामोदर नदी के पार चंद्रपुरा थाना क्षेत्र है, यह आदमी कौन है इसकी पड़ताल जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...