नोएडा, जून 21 -- नोएडा। होशियारपुर गांव में संजय शर्मा के मकान की छत पर इंडस कंपनी का मोबाइल टावर लगा है। एयरटेल के इंजीनियर ने आठ जून की रात कॉल कर संबंधित टावर की साइट पर सर्वर डाउन होने की जानकारी दी। चेक करने पर पता चला कि टावर में लगा कीमती उपकरण आरआरयू गायब है। इस मामले में टावर की देखरेख करने वाली कंपनी एसजी इनकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के टेक्नीशियन राजू कश्यप ने सेक्टर-49 थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...