गंगापार, जून 27 -- करछना थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से कमजोर एक युवक बिजली के टावर पर चढ़ गया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों और प्रशासन के मनाने पर युवक टावर से नीचे उतरा। करछना थाना अंतर्गत भुंडा गांव निवासी 45 वर्षीय जय कृष्ण की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। शुक्रवार की सुबह गांव के पास हाई टेंशन खम्भे पर चढ़ गया। इसकी सूचना जब ग्रामीणों को मिली तो लोगों की भीड़ जूट गई। ग्रामीणों ने पुलिस विभाग एवं तहसील प्रशासन को इसकी सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कई घंटे लगातार मेहनत के बाद युवक का रेस्क्यू किया गया। पुलिस ने ग्रामीणो के सहयोग से रेस्क्यू अभियान चलाया। कई घंटों मान मनौव्वल के बाद उसे उतारा गया। बताया जाता है कि जय कृष्ण दिमागी रूप से कमजोर है। साल भर के भीतर यह तीसरी बार टावर पर चढ़ा है। ग्रामीणो ने बताया...