दरभंगा, नवम्बर 11 -- दरभंगा,। जन सुराज पार्टी के वरिष्ठ नेता व दरभंगा विधानसभा सीट से उम्मीदवार पूर्व आईपीएस अधिकारी 11 नवंबर से दरभंगा टावर चौक पर बेमियादी धरना शुरू करेंगे। यह जानकारी उन्होंने पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। श्री मिश्रा ने कहा कि मतदान के दौरान छह नवंबर को भाजपा समर्थित कुछ लोगों ने हसन चौक पर उनके साथ बदसलूकी की। इस मामले में अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इसकी शिकायत नगर थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस प्रशासन ने अभी तक दोषियों के विरुद्ध कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि हम अन्याय के खिलाफ झुकने वाले नहीं हैं। उन्होंने जन सुराज के कार्यकर्ताओं और दरभंगा के नागरिकों से इस लोकतांत्रिक आंदोलन में शामिल होने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...